रांची. फिर नौ बजे तक यहां मतदाता नहीं पहुंचे. सूचना मिलने पर बीडीओ जयपाल सोय और थाना प्रभारी हीरालाल साह मतदान केंद्र पहुंचे. इसके बाद पदाधिकारियों ने वहां के मतदाताओं को समझाया. लेकिन, ग्रामीण ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले ही बहिष्कार की घोषणा की थी. सड़क जर्जर है. इसलिए वे मतदान नहीं करेंगे. काफी समझाने व आश्वासन के बाद पर 600 में से 500 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के नामकुम, लाली, बानपुर, टाटीसिलवे इलाके में पहली पाली में मतदाताओं में सुस्ती दिखी, जबकि दूसरी पाली में लंबी कतार दिखी. मतदाताओं का उत्साह मिला-जुला रहा. कई इलाके में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. वहीं, कई क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें