Ranchi news : सड़क को लेकर ग्रामीणों ने पहले वोट का किया बहिष्कार, बाद में समझाने पर पहुंचे

खिजरी विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा स्थित सिरका मेढ़ेटुंगरी के बूथ नंबर 130 पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. यहां सुबह सात से आठ बजे के बीच यहां सिर्फ 13 वोट पड़े थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:58 PM
an image

रांची. फिर नौ बजे तक यहां मतदाता नहीं पहुंचे. सूचना मिलने पर बीडीओ जयपाल सोय और थाना प्रभारी हीरालाल साह मतदान केंद्र पहुंचे. इसके बाद पदाधिकारियों ने वहां के मतदाताओं को समझाया. लेकिन, ग्रामीण ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पहले ही बहिष्कार की घोषणा की थी. सड़क जर्जर है. इसलिए वे मतदान नहीं करेंगे. काफी समझाने व आश्वासन के बाद पर 600 में से 500 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, विधानसभा क्षेत्र के नामकुम, लाली, बानपुर, टाटीसिलवे इलाके में पहली पाली में मतदाताओं में सुस्ती दिखी, जबकि दूसरी पाली में लंबी कतार दिखी. मतदाताओं का उत्साह मिला-जुला रहा. कई इलाके में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. वहीं, कई क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ.

दूसरी पाली में उमड़ी भीड़

गांवों में सुबह से ही मतदाता लाइन में लगे थे. इन इलाकों में महिला व पुरुष दोनों वोट देने निकले थे. इसकी तुलना में टाटीसिलवे इलाके के कुछ बूथ पर दूसरी पाली में मतदाताओं में की लंबी लाइन दिखी. टाटी पंचायत भवन के बूथ (भाग 183) पर बीएलओ ने बताया कि कुल 515 मतदाताओं में से लगभग आधे बाहर हैं. इसलिए यहां मतदान कम हो रहा है. पर यहीं के राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय, सिलवे के मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह छह बजे से ही कतार बनाकर खड़े थे. इलाके में मतदान शांतिपूर्ण हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version