सब्जी मंडी निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने चार घंटे ठप करायी कोयला ढुलाई

सीसीएल के मंडी निर्माण कार्य के विरोध में पड़रिया पुल के पास सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी.

By JITENDRA RANA | July 7, 2025 8:55 PM
an image

पिपरवार. भेलवाटांड़ के ग्रामीणों ने बचरा चार नंबर चौक पर चल रहे सीसीएल के मंडी निर्माण कार्य के विरोध में पड़रिया पुल के पास सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी. इससे अपराह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोयला ढुलाई ठप रही. पड़रिया पुल से दामोदर नद तक डंपरों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का दावा है मौजा बचरा के खाता-2, प्लॉट-842, रकवा 4.54 एकड़ जमीन भेलवाटांड़ निवासी कमलेश कुमार के पूर्वजों के नाम है. इस पर पूर्वजों द्वारा फसल लगाने हेतु घेराबंदी की गयी थी. तब सीसीएल सुरक्षाबलों द्वारा जबरन हटाया गया था. विवाद के बाद सीसीएल द्वारा उक्त भूमि पर कोई कार्य नहीं करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके उक्त जमीन पर सीसीएल द्वारा सब्जी मंडी बनायी जा रही है. विवश हो कर रैयतों ने ट्रांसपोर्टिंग बंद करने का निर्णय लिया. बंदी की सूचना मिलने पर सीआइएसएफ बल पड़रिया पहुंची. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बात की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता करने के आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डंपरों को वहां से जाने दिया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version