पिपरवार. भेलवाटांड़ के ग्रामीणों ने बचरा चार नंबर चौक पर चल रहे सीसीएल के मंडी निर्माण कार्य के विरोध में पड़रिया पुल के पास सीएचपी-बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई रोक दी. इससे अपराह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोयला ढुलाई ठप रही. पड़रिया पुल से दामोदर नद तक डंपरों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों का दावा है मौजा बचरा के खाता-2, प्लॉट-842, रकवा 4.54 एकड़ जमीन भेलवाटांड़ निवासी कमलेश कुमार के पूर्वजों के नाम है. इस पर पूर्वजों द्वारा फसल लगाने हेतु घेराबंदी की गयी थी. तब सीसीएल सुरक्षाबलों द्वारा जबरन हटाया गया था. विवाद के बाद सीसीएल द्वारा उक्त भूमि पर कोई कार्य नहीं करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके उक्त जमीन पर सीसीएल द्वारा सब्जी मंडी बनायी जा रही है. विवश हो कर रैयतों ने ट्रांसपोर्टिंग बंद करने का निर्णय लिया. बंदी की सूचना मिलने पर सीआइएसएफ बल पड़रिया पहुंची. यहां उन्होंने ग्रामीणों से बात की. लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. बाद में अधिकारियों ने ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता करने के आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने डंपरों को वहां से जाने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें