रिम्स टू निर्माण पर ग्रामीणों की आपत्ति, आयोग ने लिया संज्ञान

कांके के नगड़ी में रिम्स टू के निर्माण से संबंधित प्रस्तावित योजना को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा से शिकायत की थी.

By PRAVEEN | July 12, 2025 11:55 PM
an image

रांची. कांके के नगड़ी में रिम्स टू के निर्माण से संबंधित प्रस्तावित योजना को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा से शिकायत की थी. शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉ आशा लकड़ा नगड़ी पहुंचीं. यहां उन्होंने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली. रैयतों ने उन्हें बताया कि जमीन के अलावा उनके पास खेती लायक कोई अन्य भूमि नहीं है. अगर यहां रिम्स टू का निर्माण कर दिया गया तो अंतिम संस्कार के लिए भी जमीन नहीं बचेगी. वर्ष 2011 तक गांव वालों ने संबंधित जमीन का रसीद कटाया है, लेकिन 2012 के बाद रसीद नहीं कटी है. लोगों की शिकायत सुनकर डॉ लकड़ा ने कहा कि आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग की ओर से एक रिपोर्ट तैयार कर इसे राज्य सरकार, राष्ट्रपति व गृह विभाग को भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि जब जमीन ही खत्म हो जायेगी तो यहां के लोगों का अस्तित्व भी खत्म हो जायेगा. वे भूमि विहीन हो जायेंगे और उन्हें पलायन करने पर मजबूर कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version