Ranchi News : राज्य के 1000 गांवों को सोलर विलेज बनाया जायेगा
राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में राज्यभर के एक हजार गांवों को सोलर विलेज बनाना चाहती है.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 13, 2025 12:42 AM
रांची. राज्य सरकार इस वित्तीय वर्ष में राज्यभर के एक हजार गांवों को सोलर विलेज बनाना चाहती है. इसके लिए ऊर्जा विभाग के अंतर्गत जेरेडा द्वारा प्रस्ताव बनाया गया है. जिसे अब कैबिनेट भेजने की तैयारी है. बताया गया कि एक हजार गांवों के दो लाख घरों में दो-दो मेगावाट के सोलर रुफटॉप प्लांट लगाये जायेंगे. इससे लगभग 400 मेगावाट बिजली उत्पादित होने का अनुमान है. इस पर करीब तीन हजार करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
केंद्र को भी भेजा गया पत्र
जेरेडा के सूत्रों ने बताया कि तीन हजार करोड़ की लागत वाली इस परियोजना को लेकर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्रांश के रूप में 1200 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. शेष राशि राज्य सरकार खर्च करेगी अथवा नाबार्ड से लोन के रूप में राशि ला जायेगी. इधर जेरेडा द्वारा सोलर मिनी ग्रिड योजना के तहत राज्यभर के 237 गांवों के 12406 घरों में सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाने की योजना का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. जो राज्य सरकार की योजना मद से पूरी होगी. वहीं 246 गांवों को केंद्रीय सहायता से मिनी ग्रिड योजना से बिजली पहुंचायी जायेगी. यहां भी 12 हजार से अधिक घर होंगे.
मिनी ग्रिड योजना से 128 गांवों के 10 हजार घर होंगे रोशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।