रांची. देश भर में गांवों, बस्तियों और मोहल्लों के जातिसूचक और अपमानजनक नामों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने झारखंड समेत सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे गांवों, बस्तियों और मोहल्लों की पहचान कर नामों की समीक्षा कर आवश्यक संशोधन करें. आयोग ने नगर विकास और पंचायती राज विभाग को नोटिस जारी कर कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) भी मांगी है.
संबंधित खबर
और खबरें