रांची. झारखंड में चर्चित शराब घोटाले में आरोपी वरिष्ठ आइएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह और अन्य तीन अधिकारियों की न्यायिक हिरासत 23 जून तक बढ़ा दी गयी है. सभी आरोपियों को मंगलवार को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) द्वारा विशेष न्यायाधीश की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया. अन्य आरोपियों में झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक (वित्त) सुधीर कुमार दास, पूर्व जीएम (वित्त) सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें