Viral Video: खेत में धान रोपने पहुंची महिलाओं ने किया कुछ ऐसा की वीडियो हो गया वायरल, हर कोई कह रहा वाह!
Viral Video: राज्यभर में धान रोपनी शुरू हो गयी है. इसी बीच झारखंड के ही किसी कोने से धान रोपनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए ये खूबसूरत वीडियो.
By Dipali Kumari | July 12, 2025 11:41 AM
Viral Video: झारखंड में मानसून के साथ ही किसान अपने खेतों में पहुंच गये हैं. राज्यभर में धान रोपनी शुरू हो गयी है. झारखंड एक ऐसा राज्य है जहां प्रकृति की पूजा की जाती है. पारंपरिक गीतों के साथ धान रोपनी भी झारखंड की संस्कृति का एक हिस्सा है. आधुनिकीकरण के इस दौर में अब लोग अपनी परंपराओं को भूलते जा रहे हैं. लेकिन विभिन्न गांवों में आज भी कुछ लोग हैं, जो अपनी परंपराओं को जिंदा रखे हुए है.
पारंपरिक गीतों के साथ धान रोपनी का वीडियो वायरल
झारखंड के ही किसी कोने से धान रोपनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ धान रोपनी कर रही है. वहीं पुरुष झारखंड के पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल-मांदर की थाप के साथ ताल से ताल मिला रहे हैं. महिला-पुरुष के इस ताल-मेल को देख हर कोई इसकी प्रशंसा कर रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महिलाएं उत्साह के साथ पारंपरिक गीतों पर झूमती हुई धान रोपनी कर रही है. यह वीडियो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि एक काम की तरह नहीं बल्कि पूरे उत्साह के साथ पूरा करते हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।