Viral Video: रांची की सड़कों पर हुआ कुछ ऐसा, मची अफरा-तफरी, वायरल हो गया वीडियो
Viral Video: इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 12 हजार लोगों ने शेयर किया है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
By Dipali Kumari | June 26, 2025 4:40 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं. कई बार इनमें से कुछ वीडियो लोगों को इतनी पसंद आ जाती है कि देखते ही देखते वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 12 हजार लोगों ने शेयर किया है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
मछली लूटने की मची होड़
यह वायरल वीडियो रांची में हुई झमाझम बारिश के दौरान की है. जब लगातार हुई भारी बारिश से तालाब और नदियों में उफान आ गया था. इसी कारण नदियों का पानी सड़क पर आ गया था और पानी के साथ मछलियां भी सड़कों पर फैल गयी थी. अब मंजर ये हुआ की सड़कों पर मछलियां देखते ही आसपास के लोग मछली लूटने के लिए टूट पड़ें. कोई कपड़े से, कोई मछरदानी से, तो कोई हाथों से ही, लोग मछली पकड़ने लगे. इस वीडियो में लड़के, लड़कियां और कुछ बुजुर्ग भी मछली पकड़ते नजर आ रहे हैं.
यह वायरल वीडियो झारखंड विधानसभा के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची का एक बोर्ड लगा भी नजर आ रहा है. इस वीडियो पर अब तक करीब 4 लाख से अधिक व्यूज आये हैं. इसके अलावा वीडियो को करीब 12 हजार लोगों ने शेयर और करीब 5 हजार लोगों ने लाइक किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।