Naam Jancho: झारखंड में 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन, नाम जांचो अभियान भी होगा शुरू, अपना नाम ऐसे करें चेक
Naam Jancho: झारखंड में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन गुरुवार को किया जाएगा. इसी दिन से नाम जांचों अभियान की भी शुरुआत की जा रही है. सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो/रील पोस्ट कर आप इस अभियान का हिस्सा बनें.
By Guru Swarup Mishra | July 24, 2024 7:58 PM
Naam Jancho: रांची-मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. Naam Jancho Voter Verification Drive की शुरुआत भी इसी दिन से की जा रही है. NaamJancho अभियान का हिस्सा बनें और सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करें. #NaamJancho के साथ गुरुवार की दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. बूथ पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है. आप बूथ पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. Online या SMS के जरिए भी वोटर लिस्ट में वोटर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
कल यानि 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जा रहा है। इसमें अपना नाम जांचने के लिए अपने बूथ जाकर BLO से संपर्क करें या वोटर हेल्पलाइन ऐप या https://t.co/6IS41Zxv9x के माध्यम से जांचते हुए अपने सोशल मीडिया पर #NaamJancho के साथ 12.00-1.00 बजे के बीच जरूर पोस्ट करें।… pic.twitter.com/WRX8E2JuEh
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) July 24, 2024
मतदाता सूची के प्रारूप का 25 जुलाई को होगा प्रकाशन
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को झारखंड में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. इसी दिन से मतदाता सत्यापन अभियान #NaamJancho की शुरुआत की जा रही है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे राज्य में #NaamJancho अभियान की शुरुआत की जा रही है.
Naam Jancho अभियान का ऐसे बनें हिस्सा
सभी नागरिकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करने की अपील की गयी है. रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने 25 जुलाई को जिलेवासियों से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करते हुए दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच सोशल मीडिया पर #NaamJancho के साथ फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करने की अपील की है.
बूथ पर वोटर लिस्ट के साथ मौजूद रहेंगे बीएलओ
नाम जांचो अभियान दिवस पर 25 जुलाई को सभी बूथों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. सभी बूथों पर बीएलओ प्रकाशित प्रारूप के साथ मौजूद रहेंगे. नागरिक बूथ पर प्रकाशित प्रारूप में अपना नाम जांच सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
ऑनलाइन माध्यम से भी वोटर लिस्ट में नाम जांचा जा सकता है. Voter Helpline App या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड की बेवसाइट https://ceo.jharkhand.gov.in या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
SMS के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है वोटर लिस्ट में नाम
वोटर SMS के माध्यम से भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ECI लिखकर 1950 पर सेंड करना होगा.
वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो ऐसे करें आवेदन
सभी बूथों पर बीएलओ प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप एवं प्रपत्र-6,7 और 8 के साथ मौजूद रहेंगे. अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो बीएलओ के माध्यम से ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा किया जा सकता है, जबकि Voter Helpline App या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड की बेवसाइट https://ceo.jharkhand.gov.in या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।