प्रमुख संवाददाता (रांची). देश के छठे व राज्य के तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा. गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार 23 मई की शाम पांच बजे से प्रचार का शोर थम गया. चारों सीटों के लिए शनिवार की सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस चरण में कुल 82,16,506 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग. सबसे ज्यादा 22,85,237 मतदाता धनबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं. वहीं, रांची में 21,97,331, जमशेदपुर में 18,69,278 व गिरिडीह में 18,64,660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए धनबाद में 2539, रांची में 2377, गिरिडीह में 2160 व जमशेदपुर में 1887 बूथ (कुल 8,963) का गठन बनाये गये हैं. मतदान के लिए 17,926 बैलेट यूनिट व 8963 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है. शांतिपूर्ण, स्वच्छ और पारदर्शी मतदान के लिए चारों लोकसभा क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें