रांची : होली में राजधानी रांची से बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. अधिकतर ट्रेनों में शनिवार को वेटिंग लिस्ट लंबी है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. 23 मार्च को राउरकेला-जयनगर में स्लीपर में वेटिंग 122, थर्ड एसी में वेटिंग 34 व सेकेंड एसी में वेटिंग 10 है. हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में वेटिंग 143, थ्री-ई में वेटिंग 38, थर्ड एसी में वेटिंग 55, टू-एसी में वेटिंग 37 है. वहीं 24 मार्च को स्लीपर में 23 वेटिंग है व अन्य क्लास में टिकट उपलब्ध हैं. हटिया-पटना पाटलीपुत्रा में 23 मार्च को स्लीपर में 89 वेटिंग, थर्ड एसी में 30 वेटिंग है. संबलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 138 वेटिंग, थर्ड एसी में 49 वेटिंग, टूएसी में 14 वेटिंग, 24 मार्च को स्लीपर में 96 वेटिंग है. हटिया-बेंगलुर एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 71 वेटिंग, थर्ड एसी में 11 वेटिंग व टू एसी में 6 वेटिंग है. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी में 83 वेटिंग, टू एसी में 03 वेटिंग है. हटिया-एलटीटी में स्लीपर में 34 वेटिंग, थर्ड एसी में 13 वेटिंग है.
संबंधित खबर
और खबरें