वक्फ कानून में संशोधन का रांची में विरोध, बरौदी से मोहनपुर कब्रिस्तान तक बनायी मानव शृंखला
Waqf Amendment Act Protest in Ranchi: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ रांची के बुढ़मू में मंगलवार 15 अप्रैल को जोरदार प्रदर्शन हुआ. हजारों पुरुषों और महिलाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया. संशोधित वक्फ कानून को वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने मानव शृंखला बनायी और कहा कि यह कानून मुस्लिमों के हित में नहीं है. यह एक धार्मिक मामला है, जिसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.
By Mithilesh Jha | April 15, 2025 2:10 PM
Waqf Amendment Act Protest in Ranchi: बुढ़मू (रांची), कालीचरण : केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ झारखंड में प्रदर्शन जारी है. मंगलवार 15 अप्रैल को राजधानी रांची के बुढ़मू में मुस्लिम समाज के लोग इत्तेहादुल अंजना कमेटी के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के विरोध में सड़क पर उतरे. बरौदी से मोहनपुर कब्रिस्तान तक मानव शृंखला बनाकर वक्फ कानून में हुए संशोधन का विरोध किया. बरौदी से मोहनपुर कब्रिस्तान तक बनी मानव शृंखला में बरौदी, खखरा, मोहनपुर, ठाकुरगांव, पतराटोली समेत आसपास के गांवों से मुस्लिम समाज के हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में वक्फ (संशोधन) कानून 2025 का विरोध किया.
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
मानव शृंखला में शामिल लोगों ने हाथों में ‘वक्फ हमारा संवैधानिक अधिकार है’, ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 रद्द करो’, ‘हमारा संवैधानिक अधिकार मत छीनो’, ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 हमें मंजूर नहीं की’ तख्तियां ले रखी थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मजलिस-ए-उलमा झारखंड के मजाहिरी सदर मौलाना साबिर हुसैन ने कहा कि वक्फ हमारा धार्मिक मामला है. इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गयी है.
‘गरीब और यतीम परिवारों के लिए होता है वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल’
उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति का उपयोग मुस्लिम समाज के गरीब और यतीम परिवारों के लिए होता है. इसमें सरकार और गैर-मुस्लिम अधिकारी का दखल मुस्लिम हित में नहीं होगा. कार्यक्रम का नेतृत्व इत्तेहादुल अंजना कमेटी के सदर एजाज अंसारी और संचालन सेकेट्ररी अनिसुल रहमान ने किया.
मानव शृंखला और विरोध प्रदर्शन में मौलाना साबिर हुसैन, अहमद मौलवी साहब, अताउल्लाह अंसारी, मंजूर अंसारी, जैनुल अंसारी, मजीद अंसारी, अमन राज, जाकिर अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, यूनुस अंसारी, सरवर आलम, जावेद अख्तर, अफाक अंसारी, कयूम अंसारी, मोबिन अंसारी सहित हजारों महिला-पुरुष शामिल थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।