Waqf Bill: वक्फ बिल पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने आरोप लगाया है कि जेएमएम की यह प्रेस वार्ता उपद्रवियों को उकसाने के इरादे से की गयी है. अजय साह ने कहा कि जेएमएम प्रवक्ता का यह दावा कि चैत्र नवरात्रि के दौरान माहौल बिगड़ सकता है, यह संकेत देता है कि सरकार उपद्रवियों के सामने पूरी तरह नतमस्तक है. उन्होंने कहा कि हाल ही में शिवरात्रि, होली और सरहुल के दौरान भी हिंसा हुई. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रामनवमी पर भी माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. उपद्रवियों को चेतावनी देने की बजाय, सत्ताधारी पार्टी के द्वारा उनके हिंसक कृत्यों का समर्थन करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.
कांग्रेस सरकारों ने वक्फ कानून बनाये, तब राज्यों की शक्तियों का क्या हुआ? – साह
अजय साह ने कहा कि 1954, 1995 और 2013 में कांग्रेस की सरकारों ने वक्फ कानून बनाये, तब राज्यों की शक्तियों का क्या हुआ? जब एक खास वर्ग को खुश करने के लिए कानून बनाया जाता है, तो जेएमएम को कोई समस्या नहीं होती, लेकिन जब भाजपा तुष्टिकरण के खिलाफ देशहित में जमीन बचाने के लिए कानून लाती है, तो वे संविधान की दुहाई देने लगते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह कानून राज्यों के अधिकारों को और मजबूती देता है. राज्य की शक्तियों को कमजोर नहीं करता.
झारखंड में वक्फ संपत्तियों के नाम पर बड़ी गड़बड़ियां सामने आयेंगी – अजय साह
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि निष्पक्ष जांच हो, तो झारखंड में वक्फ संपत्तियों के नाम पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर होंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में वक्फ की जमीन का इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ साधने और राजनीतिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है. यह समझना मुश्किल नहीं है कि इनसे किन पार्टियों को लाभ हो रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा ने जेएमएम पर लगाया आदिवासी विरोधी रुख अपनाने का आरोप
अजय साह ने जेएमएम पर आदिवासी विरोधी रुख अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेएमएम खुद को आदिवासियों का हितैषी बताती है, लेकिन अब उस वक्फ बिल के साथ खड़ी है, जो अनुसूचित क्षेत्र (शेड्यूल-5) के तहत आदिवासियों की जमीनों को वक्फ के नाम पर भू-माफियाओं के कब्जे से बचाने का काम करता है. हेमंत सोरेन सरकार को चाहिए कि वह वक्फ के नाम पर हड़पी गयी आदिवासी जमीनों की जांच कराये और नये कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके आदिवासियों को उनका अधिकार लौटाये.
‘राजनीतिक दल का काम कानून लागू कराना नहीं, उसका पालन करना है जिम्मेदारी’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का काम कानून लागू कराना नहीं है, बल्कि कानून का पालन करना उसकी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद बना कानून देश के हर नागरिक पर स्वतः लागू हो जाता है. झामुमो को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें
3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें
नौकरी मांग रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, 3 घायल, BSL और CISF पर केस दर्ज
PHOTOS: अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, कहीं सरोवर तो कहीं छत पर सजा आस्था का घाट
झामुमो, कांग्रेस के सांसदों का करें सामाजिक बहिष्कार, झारखंड की जनजातियों से रघुवर दास की अपील
सरहुल की तरह रामनवमी के दिन नहीं होनी चाहए बिजली कटौती, JBVNL को हाईकोर्ट का आदेश