VIDEO: मंत्री इरफान अंसारी की गोद में बच्चे ने कर दी सूसू, ठहाके मारकर हंसने लगे लोग, देखिए मंत्री का रिएक्शन

Irfan Ansari: इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में इरफान अंसारी एक बच्चे को गोद में लेते हैं, उसके बाद जो होता है वो देख वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है.

By Dipali Kumari | July 6, 2025 3:13 PM
an image

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कभी मंत्री विपक्ष को करारा जवाब देते हैं, तो कभी जनता की मदद करते नजर आते हैं. इसी बीच इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में इरफान अंसारी एक बच्चे को गोद में लेते हैं, उसके बाद जो होता है वो देख वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है.

बच्चे ने किया मंत्री की गोद में पेशाब

मंत्री इरफान अंसारी के ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा की गयी इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री किसी मेले या महोत्सव में लोगों के बीच पहुंचे हैं. यहां एक महिला की गोद में एक बच्चा रोने लगता है, तो मंत्री उस बच्चे को गोद में लेते हैं और उस बच्चे को बहलाते हैं. लेकिन बच्चा शांत नहीं होता. इसी बीच अचानक बच्चा मंत्री की गोद में पेशाब कर देता है, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मंत्री ने बच्चे को दिया पुरस्कार

इसके बाद मंत्री बच्चे को वापस उसकी मां को थमाते हैं. पानी से कपड़े को साफ करते हैं. कपड़े साफ करने के बाद मंत्री ने जो किया उसे देख वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया. मंत्री ने कुछ पैसे निकालें और गोद में पेशाब करने वाले बच्चे को देने को कहा. इसके बाद मंत्री वहां से निकल गये.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में और एक सप्ताह बंद रहेगी शराब की दुकानें, अगर नहीं पता तो जान लीजिये वजह

MSME Idea Hackathon: आपके धांसू और इनोवेटिव आइडिया को मिलेंगे 15 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन

Rath Yatra: मुख्य मंदिर लौटे प्रभु जगन्नाथ, रथ खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी हुए शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version