गर्मी की दस्तक के साथ ही रांची शहर में जल संकट गहराने लगा है. शहर के कई क्षेत्रों में बोरिंग व चापाकलों के सूखने के कारण वहां के लोग पेयजल के लिए पूरी तरह से निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं.
रांची शहर के 11 वार्डों में टैंकर से हो रही जलापूर्ति
मई व जून में जब गर्मी चरम पर होगी, तो रांची शहर के बड़े क्षेत्रों के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. अभी शहर के 11 वार्डों में टैंकरों जलापूर्ति हो रही है. आने वाले दिनों में पानी का संकट और बढ़ने वाला है.
इन 11 वार्डों की प्यास बुझा रहे नगर निगम के टैंकर
बताया गया कि वर्तमान में शहर के 11 वार्डों में (तीन, चार, 16, 23, 25, 26, 38, 39, 41, 52, 53) टैंकर से जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. राजधानी रांची के हरमू मैदान, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, नदी किनारे हिंदपीढ़ी, बड़ी मस्जिद हिंदपीढ़ी, सिंदवार टोली मोरहाबादी, पहाड़ी मोहल्ला भरमटोली, आजाद स्कूल के पास, डंगराटोली व बसर टोली में टैंकर से पानी का वितरण किया जा रहा है.
धुर्वा के कई इलाकों में टैंकर से हो रही पानी की आपूर्ति
वहीं, वार्ड 39 के धुर्वा में नाला रोड, जेपी मार्केट के पास, शर्मा मार्केट के पास, मामा नगर, ओवरिया रोड, पटेल नगर, ऊपर हटिया, देवी मंडप तुपुदाना, ब्रह्मचारी मैदान, आदर्श नगर व महुआ मोहल्ले टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.
Also Read: डैमों का जलस्तर घटा, गर्मी से पहले राजधानी रांची में जलसंकट की आहट
जलापूर्ति को लेकर नगर निगम के 60 टैंकर तैयार
बढ़ती गर्मी के साथ शहरवासियों को जलसंकट का सामना न करना पड़े, इसके लिए रांची नगर निगम ने 60 टैंकर तैयार रखे हैं. सभी टैंकर्स में नगर निगम की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9431104429 लिखा गया है. जलसंकट से प्रभावित मोहल्ले के लोग निगम के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर टैंकर से पानी मंगवा सकते हैं.
Table of Contents
- रांची शहर के 11 वार्डों में टैंकर से हो रही जलापूर्ति
- इन 11 वार्डों की प्यास बुझा रहे नगर निगम के टैंकर
- धुर्वा के कई इलाकों में टैंकर से हो रही पानी की आपूर्ति
- जलापूर्ति को लेकर नगर निगम के 60 टैंकर तैयार
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह