धमधमियां व करकट्टा में पांच दिनों से पानी सप्लाई बंद

एनके क्षेत्र के धमधमियां कॉलोनी में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है

By DINESH PANDEY | June 20, 2025 8:28 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

एनके क्षेत्र के धमधमियां कॉलोनी में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है. बताया जाता है कि सोमवार को ही मोटर का बियरिंग खराब हो गया था. जिसके कारण पानी सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मोटर को तालाब से बाहर करना पड़ा है. जिससे भी पानी सप्लाई बाधित हो गयी है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से धमधमियां में रहनेवाले कामगारों को काफी परेशानी हो रही है. खिलानधौड़ा स्थित पंप हाउस से धमधमियां में पानी सप्लाई किया जाता है और हर वर्ष पानी सप्लाई की समस्या बनी रहती है. इस संबंध में कोल फील्ड मजदूर यूनियन के रोहिणी शाखा सचिव ध्वजाराम धोबी ने बताया कि धमधमियां व पुरनाडीह कॉलोनी में पांच दिनों से पानी सप्लाई बाधित है. लेकिन प्रबंधन इसकी कोई सुध लेनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सिविल विभाग पूरी तरह धमधमियां कॉलोनी के प्रति उदासीन है. जबकि धमधमियां सबसे बड़ा आवासीय कॉलोनी है. इधर करकट्टा आवासीय कॉलोनी में भी पानी सप्लाई चार दिनों से बंद है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई है उसी दिन से पेयजलापूर्ति भी पूरी तरह से बंद है. इस बारिश में भी कामगारों को पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version