जलापूर्ति ठप, बड़ी आबादी परेशान

खराब हो गया है संप हाऊस के पंप का शॉफ्ट

By DINESH PANDEY | June 1, 2025 10:08 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

बुकबुका स्थित पीएचइडी के वाटर फिल्टर प्लांट से खलारी प्रखंड के पांच पंचायतों में विगत दो महीनों से जलापूर्ति ठप है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से बड़ी आबादी को परेशानी हो रही है. हालांकि तीन सप्ताह पूर्व महज एक दिन जलापूर्ति बहाल हुई थी. परंतु पुनः पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति केंद्र में एक बार फिर तकनीकी खराबी आने से जल संकट गहरा गया है. फिल्टर प्लांट के संप हाउस का पंप पुनः खराब हो गया है. ऐसे में खलारी की एक बड़ी आबादी के बीच पानी का संकट आ गया है. सैकड़ों घरों के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं या उन्हें खरीदकर कर पानी पीना पड़ रहा है. लोगों को प्रतिदिन पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. वहीं विभागीय तकनीशियन का कहना है कि पंप काफी पुराना हो चुका है. जिससे उसके शाफ्ट में बार-बार खराबी आ जाती है . अब उसे बदलना अनिवार्य हो गया है. इस संबंध में बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन समिति के सचिव सह चूरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया मलका मुंडा ने बताया कि करंजतोरा स्थित संप हाउस में दो पंप जो खराब थे, उसे रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही जलापूर्ति सुचारू की जायेगी.

जलापूर्ति ठप होने से लोगों में आक्रोश :

पांच पंचायतों में विगत दो महीनों से जलापूर्ति ठप

खराब हो गया है संप हाऊस के पंप का शॉफ्ट

01 खलारी 01, ठप हुआ खलारी के बुकबुका स्थित पीएचइडी का वाटर फिल्टर प्लांट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version