Ranchi News : अप्रैल में ही शहर के 72 स्पॉट पर टैंकर से हो रही जलापूर्ति

गर्मी को देखते हुए निगम अपने सारे 70 टैंकरों को दुरुस्त कराने का काम में जुटा

By SUNIL PRASAD | April 1, 2025 7:23 PM
an image

रांची. राजधानी में गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में शहर के कई क्षेत्रों में जलसंकट गहराने लगा है. कुएं सूख गये हैं. जलस्तर नीचे जाने के कारण अब बोरिंग ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है. नतीजा अप्रैल के शुरुआती दिन में ही निगम द्वारा 72 स्पॉट पर टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. निगम के अधिकारियों को अंदेशा है कि अभी गर्मी का शुरुआती दौर है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, जलसंकट से प्रभावित मोहल्लों की संख्या भी बढ़ेगी. इसे देखते हुए निगम द्वारा अपने सारे 70 टैंकरों को दुरुस्त कराया जा रहा है.

2.30 लाख से अधिक घर, वाटर कनेक्शन मात्र 80 हजार घरों में

रांची नगर निगम क्षेत्र में 2.30 लाख से अधिक मकान हैं. इन मकानों में मात्र 80 हजार मकान ही ऐसे हैं, जहां निगम ने वाटर कनेक्शन दिया है. जबकि 1.50 लाख से अधिक घर ऐसे हैं, जिनके लिए पेयजल का एकमात्र उपाय बोरिंग है. इन 1.50 लाख से अधिक घरों के बोरिंग पर आश्रित रहने के कारण शहर का जलस्तर भी दिनोंदिन नीचे गिरता जा रहा है.

राइजिंग पाइपलाइन का मामला एनओसी के चक्कर में फंसा

शहर के हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए 1200 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है. पिछले सात साल से शहर में पाइपलाइन बिछाकर लोगों को वाटर कनेक्शन दिया जा रहा है. इसके तहत अब तक 1.05 लाख से अधिक घरों को वाटर कनेक्शन दिया जा चुका है, लेकिन किसी घर में सप्लाइ वाटर नहीं आ रहा है. क्योंकि मोहल्ले में जलापूर्ति के लिए जो राइजिंग पाइपलाइन बिछायी जानी है. वह एनओसी के चक्कर में फंसी पड़ी है.

इन क्षेत्रों में टैंकर से हो रही जलापूर्ति

सिंदवार टोली, बरियातू आदिवासी मैदान, दिवाकर नगर बरियातू, डंगरा टोली, बसर टोली, नया टोली, एजी कॉलोनी, काली टावर लालपुर के पास, प्लाजा चौक डॉ जायसवाल गली, पत्थलकुदवा चौक, एकरा मस्जिद के पास, आदिवासी मैदान के पास, बच्चा कब्रिस्तान के पास, महमूद गली हिंदपीढ़ी, बकर मस्जिद के पास, भट्ठा मोहल्ला, बसंत बिहार कॉलोनी, नीम चौक के पास, इंदिरा नगर, डैम साइड स्कूल मैदान, जगन्नाथपुर मंदिर के पास, रावण दहन मैदान, नायक बस्ती, बर झोपड़ी, गिरजा टोली जगन्नाथपुर, सोलंकी रोड नं दो, अपर हटिया, पटेल नगर, ओबरिया रोड, बिरसा नगर, नाला रोड, हरिओम नगर आदि जगहों पर प्रतिदिन टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है.

निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

गर्मी के दिनों में लोगों को जलसंकट का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. लोग इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपने मोहल्ले में निगम के पानी टैंकरों को मंगवा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version