बारिश से जगह-जगह जलजमाव

रांची-मुरी मार्ग पर चलना दूभर, टाटीसिलवे चौक बना तालाब

By JITENDRA | June 18, 2025 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

रांची-मुरी मार्ग के नामकुम-अनगड़ा सेक्शन के चौड़ीकरण कार्य में सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. निर्माणाधीन सड़क पर बारिश से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. 1.81 करोड़ रुपये की लागत से 17 किमी लंबा फोरलेन सड़क का निर्माण दुर्गा सोरेन चौक से अनगड़ा तक किया जा रहा है. निर्माण कार्य की निर्धारित समय सीमा 15 मार्च 2025 को ही समाप्त हो चुकी है. लेकिन अभी तक सड़क का 50 प्रतिशत काम ही हो पाया है. टाटीसिलवे चौक पर तालाब-सा नजारा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसके कारण कई लोगों के घरों पर भी पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग व संवेदक सड़क निर्माण को लेकर उदासीन बने हुए हैं. निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से बगैर एलाइनमेंट किये बनायी गयी नाली के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. जगह-जगह पुरानी सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है. इधर विभाग के अभियंताओं ने बताया कि निर्माण एजेंसी काम के प्रति लापरवाह तो हैं ही, लेकिन वन विभाग से पेड़ कटाई में अनुमति व ट्रांजिस्ट परमिट देने में बिलंब करने, बिजली व पेयजल विभाग के द्वारा समय पर सहयोगात्मक काम नहीं करने व सीओ के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण कार्य प्रभावित हुआ है. संवेदक पर दबाव बनाकर काम खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version