रांची. राजधानी रांची में बुधवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई. दिन भर चली झमाझम बारिश ने न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था, बल्कि नगर निगम की तैयारियों की भी पोल खोल दी. पहली ही बारिश में जगह-जगह सड़कों पर नालियों का काला पानी बह निकला. जलजमाव की यह स्थिति काफी देर तक बनी रही. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आमलोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरवासी इस बात से खासे नाराज दिखे कि हर साल की तरह इस बार भी पहली ही बारिश ने नगर निगम की तैयारियों को बेनकाब कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर यही हालात रहे, तो आगे आनेवाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें