Political News : किसने कह दिया कि हम पंचर बनाते हैं, वतन पर कट जाये वो सर हम बनाते हैं : इमरान प्रतापगढ़ी

रांची के इटकी थाना मैदान में मंगलवार को जय हिंद सभा का आयोजन किया गया. इसमें इमरान प्रतापगढ़ी ने देशभक्ति का ऐसा समा बांधा की उपस्थित भीड़ उनके सुर में सुर मिलाती नजर आयी.

By PRADEEP JAISWAL | May 27, 2025 9:07 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). भारतीय सेना के पराक्रम और सम्मान में रांची के इटकी थाना मैदान में मंगलवार को जय हिंद सभा का आयोजन किया गया. इसमें राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने देश भक्ति का ऐसा समा बांधा की उपस्थित भीड़ उनके सुर में सुर मिलाती नजर आयी. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने अंदाज में कहा कि किसने कह दिया कि हम पंचर बनाते हैं, वतन पर कट जाये, वो सर हम बनाते हैं. … मसकन, मेरी जन्नत को सलामत रखना, मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना.

श्री प्रतापगढ़ी ने कहा कि अमेरिका ने पता नहीं ऐसा क्या कह दिया कि अचानक सीजफायर का ऐलान कर दिया. आज जो काम प्रधानमंत्री को करना चाहिए, वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. राहुल गांधी पहलगाम में मारे गये निर्दोष नागरिकों के परिजनों, शहीद जवानों के परिजनों, जम्मू कश्मीर के पुंछ में पीड़ित परिवार का आंसू पोछने का काम कर रहे हैं. आज देश की जनता के जेहन में कई सवाल है, वह केंद्र की सरकार से सवाल पूछना चाहती है. हमारे 27 निर्दोष नागरिकों को मारने वाले चार आतंकी कहां गये? कांग्रेस संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है. लेकिन केंद्र सरकार सवालों से भाग रही है.

संविधान की रक्षा के लिए खड़े रहें कार्यकर्ता : राजू

कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को संविधान की रक्षा के लिए एक सिपाही की तरह खड़ा रहना चाहिए. कांग्रेस ग्राम पंचायत का गठन कर रही है. हमें संगठन के दम पर इस लड़ाई को मजबूती से लड़ना होगा. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि देश में जब भी संकट का दौरा होता है. सेना के जवान सबसे आगे होते हैं. ये वो देश है जहां जय जवान, जय किसान का नारा लगता है.

सबको सेना का सम्मान करना चाहिए : शिल्पी

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भारतीय सेना हमेशा विपरीत परिस्थिति में देश की सेवा करती है. सेना से सीख लें कि कैसे जाति धर्म से ऊपर उठ कर काम किया जाता है. हम सबको सेना का सम्मान करना चाहिए. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि संविधान की रक्षा हम सबको मिल कर करना है. ये लड़ाई बहुत बड़ी है और इस लड़ाई को सामाजिक एकता और भाईचारगी के दम पर जीतना होगा. इतिहास गवाह है जब भी देश पर किसी ने नजरे टेढ़ी की है, सबने मिलकर जवाब दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version