Ranchi news : जमीन कारोबारी को फंसाने के लिए बाइक में छिपाया हथियार, दो गिरफ्तार

बाइक की डिक्की से कट्टा, कारतूस व 1600 रुपये बरामद

By DEEPESH KUMAR | July 25, 2025 11:48 PM
an image

सीसी फुटेज से खुलासा: दो आरोपियों ने निरंजन के खिलाफ रची साजिश : बाइक की डिक्की से कट्टा, कारतूस व 1600 रुपये बरामद : जमीन विवाद में झूठे केस में फंसाने की बनायी गयी थी योजना रांची . ओरमांझी पुलिस ने एक बड़ी साजिश का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जमीन विवाद में एक व्यक्ति को फंसाने के उद्देश्य से उसकी बाइक में हथियार छुपा दिया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशीष कुमार पांडेय (मोरहाबादी, मूल रूप से गढ़वा निवासी) तथा राहुल कुमार तिवारी (गढ़वा) के रूप मेें की गयी है. बताया गया कि बाइक में हथियार छिपाने के बाद पुलिस को सूचना दे दी गयी कि एक बाइक से निरंजन कुमार ओरमांझी की ओर जा रहा है, उसकी बाइक में हथियार है. उसके बाद ओरमांझी पुलिस ने वाहन जांच शुरू की और उसे पकड़ा. जांच करने पर उसकी बाइक की डिक्की से कट्टा, एक कारतूस व 1600 रुपये मिले. उसने पुलिस को बताया कि हथियार उसकी बाइक की डिक्की में कहां से आया, इसकी जानकारी उसे नहीं है. बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर साजिश का पता चला और उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी . सीसीटीवी फुटेज से साजिश का हुआ खुलासा : पूछताछ में निरंजन ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उसे जमीन विवाद के चलते झूठे केस में फंसाया गया है. उसने बताया कि उसके परिचित की जमीन की बिक्री को लेकर आशीष कुमार पांडेय नामक व्यक्ति से उसका विवाद चल रहा था. इसी कड़ी में 23 जुलाई को उसे होटल पार्क प्राइम (मोरहाबादी) में बुलाया गया, जहां उसकी बाइक की डिक्की में चुपके से हथियार रख दिये गये. पुलिस टीम ने होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो निरंजन की बात सही साबित हुई. फुटेज में दो लोगों को बाइक के पास जाकर डिक्की में कुछ रखते हुए देखा गया. आरोपियों ने कबूली साजिश: आरोपियों ने साजिश की बात कबूल की है. जांच में पता चला कि आशीष कुमार पांडेय और राहुल कुमार तिवारी नामक दो युवकों ने सात हजार में हथियार खरीदे और अपने एक अन्य सहयोगी की मदद से निरंजन को फंसाने की योजना बनायी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है. आराेपियों ने साजिश की बात कबूल की है. आशीष कुमार पांडेय रातू थाना के दो मामलों में तथा राहुल कुमार तिवारी गढ़वा थाना में लूट और मारपीट का आरोपी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version