Weather Advisory: सावधान! रांची में आज भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, रहें सतर्क, भूल कर भी नहीं करें ये गलती

Weather Advisory In Ranchi: रांची में आज गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. आंधी-तूफान के साथ अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. जान-माल के नुकसान की आशंका को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों और आम लोगों को सतर्क रहने को कहा है. भारी बारिश के दौरान क्या करें और क्या नहीं करें? जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. रांची के सभी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | June 19, 2025 6:09 AM
an image

Weather Advisory In Ranchi: रांची-मौसम विभाग ने आज 19 जून 2025 (गुरुवार) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. आपदा की चेतावनी जारी की गयी है. रांची जिला प्रशासन ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी संबंधित विभागों और आम लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. अत्यंत भारी बारिश को देखते हुए रांची के सभी स्कूलों (केजी से 12वीं कक्षा) को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है. भारी बारिश के दौरान क्या करें और क्या नहीं करें? जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.

अत्यंत भारी बारिश से जान-माल के नुकसान की आशंका


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज भारी बारिश के कारण जलजमाव, नदियों में उफान और बाढ़ आ सकती है. इन घटनाओं के परिणामस्वरूप निकासी, बिजली की कटौती, आपूर्ति की कमी, यातायात बाधित, सड़क बंद होना और बुनियादी ढांचे को नुकसान हो सकता है. इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस

भारी बारिश के दौरान क्या करें और क्या नहीं करें?

  1. भारी बारिश के दौरान सुरक्षित रहें.
  2. सुरक्षात्मक कपड़े पहनें और घर के अंदर रहें.
  3. भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान खिड़‌कियों और दरवाजों से दूर रहें.
  4. तूफान के दौरान संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली के तेज प्रवाह से बचाने के लिए उनका प्लग निकाल दें.
  5. नदी, नालों, सड़क के अंडरपास, जल निकासी खाइयों, निचले इलाकों और उन क्षेत्रों से बचें, जहां पानी जमा होता है. वहां अप्रत्याशित रूप से बाढ़ आ सकती है या पानी ओवरफ्लो हो सकता है.
  6. खराब दृश्यता के कारण भारी बारिश में गाड़ी चलाने से बचें. यदि संभव हो तो अपनी गाड़ी पार्क करें और तब तक प्रतीक्षा करें जब तक बारिश धीमी न हो जाए या रुक ना जाए. उसके बाद ही यात्रा करें.
  7. बाढ़ वाली सड़क पर गाड़ी चलाने की कोशिश न करें. पानी दिखने से ज्यादा गहरा और तेज हो सकता है और उसमें मलबा, नुकीली या खतरनाक चीजें, गड्ढे या बिजली के तार हो सकते हैं.
  8. तेज बहाव या बाढ़ के पानी में फंसने पर वाहन अस्थिर हो सकते हैं या बह भी सकते हैं. गाड़ी को बहाने के लिए बस कुछ इंच पानी ही काफी होता है.
  9. बिजली की लाइनों या विद्युत तारों से दूर रहें. यदि आपको कोई बिजली का तार टूटा हुआ दिखाई दे तो वहां से दूर रहें और इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.
  10. बाढ़ का पानी दूषित हो सकता है और उसमें मलबा या तेज बहाव जैसे खतरे छिपे हो सकते हैं.
  11. बाढ़ के पानी में तैराकी न करें. संभावित खतरों के कारण बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मनोरंजक गतिविधियों से बचें.
  12. अचानक बाढ़ की चेतावनी एवं अलर्ट तथा मौसम चेतावनियों की जानकारी रखें.

ये भी पढ़ें: Ranchi School Closed: 19 जून को बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल, भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर डीसी ने जारी किया आदेश

ये भी पढ़ें: ‘फिर उगना’ के लिए झारखंड की आदिवासी बिटिया डॉ पार्वती तिर्की को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार

ये भी पढ़ें: Jharkhand IAS Transfer & Posting: झारखंड के नए उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला, सुशांत गौरव बने रांची के नए नगर आयुक्त

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version