Weather Alert: रांची समेत झारखंड के 8 जिलों में अगले तीन घंटे में गरज के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी

Weather Alert: झारखंड के रांची समेत आठ जिलों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश हो सकती है. वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम वैज्ञानिकों ने सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी है.

By Guru Swarup Mishra | February 20, 2025 7:09 AM
an image

Weather Alert: रांची-झारखंड का मौसम बदल गया है. रांची में आज सुबह-सवेरे मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश होने लगी. हालांकि कुछ ही देर में बारिश थम गयी. कुछ ही घंटे में रांची समेत आठ जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है और वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

इन आठ जिलों में वज्रपात का अलर्ट


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज गुरुवार को रांची, धनबाद, जामताड़ा, रामगढ़, सिमडेगा, बोकारो, खूंटी और लातेहार में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने ऐसे मौसम में सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी है. पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. किसान भी खेतों की ओर रुख नहीं करें. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों का क्या है पूर्वानुमान?

झारखंड में शुक्रवार (21 फरवरी) को आसमान में बादल छाए रहने के अनुमान हैं. शनिवार (22 फरवरी) को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. दक्षिण-पश्चिम, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. वज्रपात की भी आशंका है.

सावधान रहें और सुरक्षित स्थान पर ठहरें-अभिषेक आनंद


रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की मानें तो मौसम में यह बदलाव एक से दो दिन ही रहेगा. इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी संभव है. खराब मौसम में सावधान रहें. सजग रहें. सुरक्षित स्थान पर ठहरें. वज्रपात से बचें.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें: Weather Alert: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं, IMD का ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version