झारखंड में वज्रपात का कहर : 6 की मौत, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Weather Alert: झारखंड के कई जिलों में सोमवार को वज्रपात होने से 6 लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल हुए हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्व-पश्चिम की ओर से आ रही नमी के कारण मंगलवार को देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

By Mithilesh Jha | May 19, 2025 9:29 PM
an image

Weather Alert: झारखंड के कई जिलों में सोमवार को वज्रपात होने से 6 लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल हो गये हैं. गढ़वा जिले में 3, रामगढ़ जिले में 2 और हजारीबाग जिले में 1 व्यक्ति की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के पूरबारा टोला, लखैया व रेजो गांव के 3 लोगों की मौत हो गयी. 3 महिला सहित 5 लोग घायल हो गये हैं. मृतकों के नाम लखेया गांव के शंभू बैठा (55), रेजो गांव के धर्मेंद्र राम (35) तथा पूरबारा टोला के तरुण कुमार देव (18) हैं. तरुण विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन के इकलौते पुत्र थे.

रामगढ़ और हजारीबाग में 3 लोगों की हुई वज्रपात से मौत

ठनका गिरने से ही रामगढ़ के चितरपुर थाना क्षेत्र के दुलमी निवासी सैंपू देवी (45) और गिद्दी निवासी मधवा मांझी (60) की मौत हो गयी. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में राजू यादव की मौत हो गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 21 मई से पूरे राज्य में आंधी के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात व बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. यह स्थिति 23 मई तक रहेगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

  • वज्रपात से गढ़वा में 3, रामगढ़ में 2, हजारीबाग में 1 की मौत
  • रांची मौसम केंद्र ने कल के लिए जारी किया येलो अलर्ट
  • कई इलाकों में छाये रहेंगे बादल, बारिश भी संभव

मंगलवार को उत्तर-पूर्वी झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

पूर्व-पश्चिम की ओर से आ रही नमी के कारण मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर-पूर्व इलाके यानी देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची सहित अन्य इलाकों में आकाश में बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं मेघ गर्जन एवं हल्की बारिश होने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले 24 घंटे ऐसा रहा झारखंड का मौसम

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश खूंटी में 50 मिलीमीटर और रांची में 27 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. सोमवार को उत्तर-पूर्व इलाके में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. लातेहार में 41 मिमी बारिश हुई. मेदिनीनगर में सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. हालांकि, सोमवार को यहां छिटपुट बारिश भी हुई. उधर, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है.

झारखंड के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर का नामअधिकतम तापमान
रांची33.3 डिग्री सेंटीग्रेड
जमशेदपुर36.2 डिग्री सेंटीग्रेड
मेदिनीनगर40.6 डिग्री सेंटीग्रेड
बोकारो36.1 डिग्री सेंटीग्रेड

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 19 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

JSCA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव अपनी टीम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मिले

Weather Alert: झारखंड के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

भाजपा की महिला नेता ने पार्टी को दिया झटका, समर्थकों के साथ झामुमो में हुईं शामिल

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा का बंगाल कनेक्शन, किसकी शादी में किया था डांस?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version