Weather Alert: सावधान! रांची में थोड़ी देर में शुरू होगी वज्रपात के साथ वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट
Weather Alert: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ-साथ कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है. लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. घर से बाहर निकल चुके लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. अगर जंगल के आसपास हैं, तो पेड़ के नीचे न खड़े हों. किसी छत के नीचे चले जायें. वहीं किसानों से कहा है कि मौसम खराब होने की स्थिति में खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
By Mithilesh Jha | May 8, 2025 4:13 PM
Weather Alert: सावधान! रांची जिले में कुछ ही देर में गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा शुरू होने वाली है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी दी है. गुरुवार 8 मई को भारत मौसम विज्ञान व विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि रांची जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होगी. जिले में कुछ जगहों पर तेज हवा चलने की भी संभावना है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर रह सकता है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करने के साथ-साथ कुछ गाइडलाइंस भी जारी की है. लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. घर से बाहर निकल चुके लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. अगर जंगल के आसपास हैं, तो पेड़ के नीचे न खड़े हों. किसी छत के नीचे चले जायें. वहीं किसानों से कहा है कि मौसम खराब होने की स्थिति में खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।