मौसम पूर्वानुमान : अगले 4 दिन गर्मी जाइए भूल, 10 जिलों में मौसम रहेगा कूल-कूल

Jharkhand weather: झारखंड के लिए रांची मौसम केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उससे आप खुश हो जायेंगे. यह खुशखबरी पूरे झारखंड के लिए नहीं है. हालांकि, कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी भी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 15 मई से 19 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि 16 मई को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्म और उमस भरा दिन रहेगा.

By Mithilesh Jha | May 15, 2025 6:22 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के लिए रांची मौसम केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उससे आप खुश हो जायेंगे. अगले 4 दिन तक गर्मी को भूल जाइए, क्योंकि मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 4 दिन तक झारखंड का मौसम कूल-कूल रहने वाला है. हालांकि, यह खुशखबरी पूरे झारखंड के लिए नहीं है. हालांकि, कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी भी रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र ने 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि अगले 2 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. इसके बाद अगले 3 दिन में धीरे-धीरे इसमें 3 से 4 डिग्री की गिरावट आयेगी.

15 से 19 मई तक के लिए मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को 15 मई से 19 मई तक के लिए मौसम की चेतावनी जारी की. इतने दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि 16 मई को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्म और उमस भरा दिन रहेगा. 16 मई को ही उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ शेष भागों में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं का झोंका चलेगा. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है.

17 मई को उत्तर-पश्चिमी झारखंड के छोड़ शेष भागों में गरज के साथ आंधी और वज्रपात की चेतावनी

इसके अगले दिन यानी 17 मई को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ शेष भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. अगर बात 18 मई के मौसम की करें, तो झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवाओं का झोंका चलेगा. वज्रपात भी हो सकता है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

16 मई को झारखंड के इन जिलों में उमस भरी गर्मी

  • देवघर
  • दुमका
  • गोड्डा
  • जामताड़ा
  • पाकुड़
  • साहिबगंज
  • धनबाद
  • गिरिडीह

16 मई को इन 6 जिलों को राहत नहीं

  • पलामू
  • गढ़वा
  • चतरा
  • कोडरमा
  • लातेहार
  • लोहरदगा

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

झारखंड के जंगल में होती थी ब्राउन शुगर की प्रोसेसिंग, 2 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

ठेकेदार के बेटे की हत्या से भड़का गुस्सा, डुमरी-फुसरो रोड जाम, थाना में तोड़फोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version