रांची: झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश के आसार हैं. 23 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर रांची और इसके आसपास के इलाकों समेत राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. विजयादशमी के दिन 24 अक्टूबर को झारखंड के पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 25 अक्टूबर को राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश होने के आसार हैं. राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों में 24 अक्टूबर को हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. 25 अक्टूबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें