Heavy Rain Alert : आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, 15 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
Heavy Rain Alert : झारखंड वासियों को भयंकर गर्मी से राहत मिलने वाली है. आज से राज्य का मौसम बदलने वाला है. राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में आज बारिश होने की संभावना है. कल 11 जून से राज्यभर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका है.
By Dipali Kumari | June 10, 2025 1:46 PM
Heavy Rain Alert Jharkhand : झारखंड का मौसम एक बार फिर से अपना रुख बदलने वाला है. आज से राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्यभर में तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
आज यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के अलावा अन्य सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग में भी हल्की बारिश हो सकती है.
कल 11 जून से राज्यभर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. 13 जून से मौसम का मिजाज और भी अधिक खराब हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान राज्यभर में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।