झारखंड में सामान्य से कम हुई बारिश, जामताड़ा जिले में सबसे अधिक, किन जिलों की क्या है स्थिति देखें लिस्ट

जामताड़ा जिले में सबसे अधिक 672 मिलीमीटर बारिश हुई और कोडरमा में 470 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई है. गुमला व चतरा में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. चतरा में अब तक 389 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, पर 33 फीसदी कम बारिश हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2021 10:00 AM
an image

रांची : झारखंड में फिलहाल मॉनसून कमजोर पड़ा हुआ है. राज्य के सभी जिलों में एक सामान बारिश नहीं हो रही है. राज्य के 12 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. जुलाई में अब तक राज्य में करीब 403 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस अवधि तक 421 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. वहीं, राज्य के एक दर्जन जिलों में बारिश की स्थिति सामान्य या इससे अधिक है. जामताड़ा और कोडरमा जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई है.

जामताड़ा जिले में सबसे अधिक 672 मिलीमीटर बारिश हुई और कोडरमा में 470 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई है. गुमला व चतरा में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है. चतरा में अब तक 389 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, पर 33 फीसदी कम बारिश हुई है. गुमला में 456 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 302 मिलीमीटर ही हुई है. खूंटी में 469 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 26 फीसदी कम बारिश हुई है.

कमजोर पड़ गया है मॉनसून

राज्य में धीरे-धीरे मॉनसून कमजोर होता चला गया. जून के दूसरे सप्ताह में मॉनसून के प्रवेश करने के बाद खूब बारिश हुई थी. करीब 10 दिनों तक सामान्य से अधिक बारिश हुई थी. अभी भी मॉनसून अधिक सक्रिय नहीं है.

किस जिले में कितनी बारिश (मिमी में)

जिला बारिश हुई होनी चाहिए

बोकारो 384.7 401.4

चतरा 259.6 389.4

देवघर 403.5 405.1

धनबाद 553.5 433.8

दुमका 507 434

पू सिंहभूम 501.2 453.2

गढ़वा 329.6 344.8

गिरिडीह 435.6 404.8

गोड्डा 325.4 383.4

गुमला 302.8 456.6

हजारीबाग 472.5 434.4

जामताड़ा 672.2 468.9

खूंटी 348.4 469.6

कोडरमा 469.4 361.4

लातेहार 376.1 397.1

लोहरदगा 643.8 396.1

पाकुड़ 409.8 490.7

पलामू 352.6 315

रामगढ़ 419.4 405.2

साहिबगंज 576.6 533.1

सरायकेला 343.7 427.9

सिमडेगा 411.7 527

प सिंहभूम 311.5 408

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version