रांची. राजधानी को जाम मुक्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों के किनारे से लगातार अतिक्रमण हटाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है. लालपुर से कोकर, रिम्स परिसर तथा बरियातू रोड का यही हाल है. लालपुर से कोकर के बीच तीन दिन पहले ही अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन लालपुर चौक से थोड़ा आगे, कोकर में साधु मैदान के पास सड़क किनारे फिर ठेला, सब्जी व छोटे होटल वालों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण पिक आवर में हमेशा जाम लगता है.
संबंधित खबर
और खबरें