सीएम के प्रधान सचिव और झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी रह चुके हैं शराब घोटाला में गिरफ्तार विनय कुमार चौबे
Vinay Choubey IAS: एंटी करप्शन ब्यूरो ने झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. वह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, आबकारी सचिव जैसे अहम पद पर काम कर चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही शराब नीति में बदलाव हुआ था. 1999 बैच के आईएएस अफसर विनय कुमार चौबे का कैसा रहा है करियर, यहां पढ़ें.
By Mithilesh Jha | May 20, 2025 6:48 PM
Vinay Choubey IAS Jharkhand: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने झारखंड के वरिष्ठ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया है. झारखंड कैडर के 1999 बैच के सीनियर आईएएस ऑफिसर विनय कुमार चौबे कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और झारखंड के मुख्य चुनाव पदाधिकारी (सीईओ) के पद पर काम किया है. वह झारखंड के आबकारी सचिव रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में ही शराब नीति में बदलाव हुआ था.
पंचायती राज विभाग के सचिव हैं विनय कुमार चौबे
वर्तमान में विनय कुमार चौबे पंचायती राज विभाग के सचिव हैं. वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और राज्य के आबकारी सचिव भी रह चुके हैं. मूल रूप से बिहार के रहने वाले विनय कुमार चौबे का जन्म वर्ष 1975 में हुआ था. उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की है.
विनय कुमार चौबे के आबकारी सचिव रहते शराब नीति में बदलाव हुआ था और कुछ ही दिनों बाद शराब नीति को लेकर कई तरह के आरोप लगने लगे. आरोप था कि नकली होलोग्राम के जरिये बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की बिक्री हुई. बिक्री से जो पैसे मिले, वो सरकार के खजाने में जाने की बजाय अफसरों की जेब में गये.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।