Palamu Crime News : अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की गोली मार कर हत्या
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के विनीत सिंह उर्फ सरदार ने पत्नी सिमरन उर्फ सुखी को गोली मार कर हत्या कर दी. यह आरोप मृतका के पिता बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने लगाया है. घटना सोमवार रात 10.30 बजे की है.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 20, 2025 5:57 PM
मेदिनीनगर. पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के विनीत सिंह उर्फ सरदार ने पत्नी सिमरन उर्फ सुखी को गोली मार कर हत्या कर दी. यह आरोप मृतका के पिता बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने लगाया है. घटना सोमवार रात 10.30 बजे की है. घटना के बाद पति विनीत घायल सिमरन उर्फ सुखी देवी को इलाज के लिए मेदिनीनगर के डॉ राहुल अग्रवाल के निजी हॉस्पिटल ले गया, वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जांच के बाद सिमरन उर्फ सुखी को मृत घोषित कर दिया.
सात फरवरी 2025 को विनीत सिंह से हुई थी सिमरन की शादी
कुंड मोहल्ला के बृजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया कि सात फरवरी 2025 को उन्होंने अपनी बेटी सिमरन की शादी पाटन के नौडीहा गांव के स्व निर्मल सिंह के पुत्र विनीत सिंह से की थी. शादी के बाद से विनीत सिंह का संपर्क दूसरी लड़की से था. सिमरन इसका विरोध कर रही थी. सोमवार रात इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच सिमरन को गोली मार दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात 9:00 बजे के करीब उसके घर से समझा कर आये थे. एक घंटे के बाद दामाद विनीत ने सूचना दी कि सिमरन को गोली लग गयी है. उसके बाद विनीत ने राहुल अग्रवाल के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शव को छोड़कर विनीत और उसके परिवार के लोग फरार हो गये.
दूसरी महिला को देने के लिए 10 लाख रुपये मांग रहा था विनीत
मृतका के पिता ने बताया कि दामाद विनीत सिमरन को उस महिला का फोटो दिखा कर उससे बात करने के लिए दबाव दिया करता था. बताया कि कुछ दिन पहले दामाद विनीत ने 10 लाख रुपये की मांग की थी. कहा था कि यदि 10 लाख रुपये उस महिला को दे दिया जायेगा, तो बात मान जायेगी. लेकिन इसी बीच 14 अप्रैल के बाद विनीत सिमरन को मायके से अपने घर ले गया. लेकिन उसके चार दिन के बाद सिमरन की सास भी उसे तंग करने लगी थी. सोमवार रात को यह घटना घट गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पाटन पुलिस ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. एमएमसीएच पहुंच कर मायके पक्ष के लोगों से फर्द बयान लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।