रांची. मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले मेधावी मुस्लिम छात्रों का कॉलेजों में एडमिशन का खर्च फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी उठायेगी. यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. सोसाइटी अध्यक्ष तनवीर अहमद और महासचिव कमर सिद्दीकी ने बताया कि समाज के इन विद्यार्थियों ने विपरीत परिस्थितियों में उत्कृष्ट सफलता हासिल की है. ये आगे बढ़ें इसमें सोसाइटी हर संभव सहायता देगी. संस्था के सरपरस्त इरशाद अहमद ने कहा कि संस्था का उद्देश्य न केवल इन होनहार विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग देना है, बल्कि उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में प्रेरित करना है. खालिद खलील ने कहा कि आगे भी सोसाइटी इसी तरह जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को सहयोग देगी. मौके पर सुहैल अख्तर, गुलजार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें