Ranchi News : नशा पिलाकर वृद्ध से एटीएम लेकर निकाले 30 हजार रुपये

लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:40 AM
an image

रांची. कोल्ड ड्रिंक्स में नशा देकर पिलाने के बाद बेहोश कर 72 वर्षीय वृद्ध से एटीएम कार्ड लेकर 30 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. मामले में रातू के बड़काटोली निवासी अवधेश उरांव ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह निजी काम से कचहरी चौक के पास आये थे. इसी दौरान एक 30-35 वर्षीय व्यक्ति ने उनसे मुलाकात की और कहा कि मुझे पहचानते हो. जब शिकायतकर्ता ने मना कर दिया, तब युवक ने उनसे कहा कि मैं पुलिस में नौकरी करता हूं और वर्तमान में नगड़ी में पदस्थापित हूं. आगे युवक ने वृद्ध से यह भी कहा कि मैं आपके लड़के का दोस्त हूं और आपके घर भी आ चुका हूं. इसके बाद युवक वृद्ध को लेकर अल्बर्ट एक्का चौक के समीप आ गया और यहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर पिला दिया. जब वृद्ध बेहोश हो गये, तब आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version