रांची में एटीएम कार्ड बदल कर महिला के एकाउंट से निकाले “1.94 लाख रुपये
महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसके एकाउंट 1.94 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. हेहल निवासी महिला वैशांगी उरांव की शिकायत पर लालपुर थाना में सोमवार रात में केस दर्ज किया गया.
By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2021 2:03 PM
राजधानी में एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसके एकाउंट 1.94 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. हेहल निवासी महिला वैशांगी उरांव की शिकायत पर लालपुर थाना में सोमवार रात में केस दर्ज किया गया. महिला ने अंतिम बार डीसी आवास के समीप स्थित आर्मी कैंटीन से खरीदारी करने की जानकारी दी थी, इसलिए जांच के दौरान वहां भी पुलिस पहुंची. पुलिस को मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
रुपये की निकासी कहां से हुई और कहां एटीएम कार्ड बदला गया, इसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. महिला एक सैन्यकर्मी की रिश्तेदार है. वह चार सितंबर को आर्मी कैंटीन सामान खरीदने गयी थी. जहां से उसने सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन भुगतान अपने एटीएम कार्ड से किया.
इस घटना के बाद महिला अपने घर चली गयी. बाद में महिला को पता चला कि उसके एकाउंट से किसी ने 1.94 लाख की निकासी कर ली है. उसका एटीएम कार्ड किसी ने बदल दिया है. उसके पास किसी विनोद मुंडा नामक व्यक्ति का एटीएम कार्ड है. सोमवार को महिला साइबर थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने दोपहर 12 बजे पहुंची. जानकारी लेने के बाद उसे साइबर डीएसपी के पास भेज दिया गया. बाद में मामला सोमवार की रात लालपुर थाना में दर्ज किया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।