मुरगू डायवर्सन के पास हादसे में महिला की मौत

एनएच-75 में मुरगु नदी पर निर्माणाधीन पुल के निकट बने डायवर्सन में गुरुवार की शाम को ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | March 13, 2025 10:00 PM
an image

मांडर.

एनएच-75 में मुरगु नदी पर निर्माणाधीन पुल के निकट बने डायवर्सन में गुरुवार की शाम को ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चान्हो के मसमानो गांव निवासी तसमुन खातून (50) पति इशरत अंसारी के रूप में की गयी है. दुर्घटना शाम करीब 7.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि तसमुन खातून अपने पति के साथ एक परिजन के कुरानखानी में रातू के हुरहुरी गांव गयी थी. वहीं से बाइक पर बैठक पति के साथ घर लौट रही थी. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक ट्रक ने पहले उनकी बाइक को धक्का मारा और बाद में सड़क पर गिरी तसमुन खातून को कुचल दिया. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दी. पुलिस के समझाने बाद जाम हटा. मालूम है कि इसी डायवर्सन में पांच फरवरी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो विद्यार्थियों देवदास मंडल (26) व ऐश्वर्या बसक (23) को एक ट्रक ने कुचल दिया था. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version