हादसे में महिला की मौत, एक बच्ची समेत तीन जख्मी, सड़क जाम

थाना क्षेत्र के दलादिली की ओर से आ रही कार ने शनिवार को दिन के 10 बजे सिमलिया स्थित मुंडा मसना के पास स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | June 14, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के दलादिली की ओर से आ रही कार ने शनिवार को दिन के 10 बजे सिमलिया स्थित मुंडा मसना के पास स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सिमलिया निवासी मदन गोप की पत्नी पानो देवी (45) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनका दामाद मांडर के कैंबो निवासी अरुण गोप, बेटी सुषमा और दो साल की नातिन जख्मी हो गये. कार चालक को भी चोटें आयी है. हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने रिंग रोड को एक घंटे तक जाम कर दी. लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, नजदीक के पेट्रोल पंप के मालिक द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने और मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर रोड जाम हटवाया. थानेदार रामनारायण सिंह ने दूरभाष पर सड़क जाम कर रहे लोगों को रांची एसडीओ से बात करायी. इसके बाद सभी मांगों को पूर्ण करने के आश्वासन के बाद लोग हटे. पुलिस ने शव का पंचनामा कर रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. परिजनों ने बताया कि चारों घर का राशन लेने दुकान जा रहे थे. इधर एक घंटे के जाम में रिंग रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version