Ranchi News : डाटा संग्रह के लिए नोडल विभाग बना कर काम करें : अलका
यूएनडीपी के सहयोग से राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा बिल्डिंग ए सस्टेनेबल झारखंड ग्लोबल गोल्स: लोकल सॉल्यूशन विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया.
By PRADEEP JAISWAL | June 2, 2025 6:56 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). यूएनडीपी के सहयोग से राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग द्वारा बिल्डिंग ए सस्टेनेबल झारखंड ग्लोबल गोल्स: लोकल सॉल्यूशन विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. मौके पर राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए डाटा संग्रह आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि डाटा संग्रह व उसकी रिपोर्टिंग के लिए नोडल विभाग बना कर काम होना चाहिए. संस्थागत तंत्र विकसित कर डाटा व कार्यों की नियमित समीक्षा सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने में सहायता करेगी.
कार्यशाला के दौरान एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के प्रोफेसर डॉ टाटा एल रघुराम ने फास्ट टैकिंग प्रोसेस ऑन सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल्स थ्रू नेचर बेस्ड सॉल्यूशन्स : अपॉरच्यूनिटी इन झारखंड विषय पर व्याख्यान दिया. कार्यशाला में यूएनडीपी इंडिया की स्थानीय प्रतिनिधि एंजेला लुसीगी, नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार राजीव कुमार सेन, योजना एवं विकास विभाग के सचिव मुकेश कुमार, वित्त विभाग के निदेशक अमीत कुमार, योजना विभाग की अतिरिक्त सचिव गरिमा सिंह सहित कई जिलों के डीसी, डीडीसी शामिल हुए.
उपायुक्तों ने बतायी सक्सेस स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।