Ranchi News : विश्व बैंक के सहयोग निकायों में राजस्व वृद्धि की योजना पर होगा काम
विश्व बैंक संपोषित झारखंड म्यूनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (जेएमडीपी) के तहत विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में राजस्व वृद्धि किया जाना है.
By PRADEEP JAISWAL | May 31, 2025 7:19 PM
रांची (विशेष संवाददाता). विश्व बैंक संपोषित झारखंड म्यूनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (जेएमडीपी) के तहत विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों में राजस्व वृद्धि किया जाना है. इसके लिए 10,70,70,160 रुपये रुपये की लागत पर एसके पाटोदिया एंड एसोसिएट्स ज्वाइंट वेंचर च्वाइस कंसल्टेेंसी सर्विस प्रालि को कंसल्टेंट बनाया गया है. हालांकि पूर्व में यह योजना 7.40 करोड़ की ही थी. पर निविदा के बाद बिड की राशि 10,70,70,160 रुपये हो गयी थी. जो प्राक्कलित राशि से 44.10 प्रतिशत अधिक है. इसके लिए कैबिनेट से मंजूरी लेकर नगर विकास विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है.
देवघर व आदित्यपुर जलापूर्ति योजना को लोन देगा एनएचबी
रांची. देवघर शहरी जलापूर्ति योजना, आदित्यपुर नगर भवन निर्माण तथा आदित्यपुर जलापूर्ति योजना के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) लोन देगा. शहरी अवसंचरण विकास निधि (यूआइडीएफ) के तहत यह ऋण लिये जायेंगे. नगर विकास विभाग द्वारा जुडको को इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया है. जुडको को अन्य निकायों में भी शहरी आधारभूत संरचना को चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया है. पिछले दिनों राष्ट्रीय आवास बैंक के सहायक महाप्रबंधक सुशील कुमार के साथ हुई बैठक में ऋण पर समति बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।