रांची (वरीय संवाददाता). हजारीबाग के कनहरी पहाड़ के जैव विविधता के संरक्षण के लिए वन विश्रामागार सभागार में प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह सदस्य सचिव जैव विविधता बोर्ड संजीव कुमार ने बैठक की. कनहरी पहाड़ को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है. बैठक में इस पहाड़ी के आस पास उपलब्ध जैव विविधता का संरक्षण के साथ विकास प्रबंधन योजना पर चर्चा की गयी. इसमें जिला स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समिति, मुखिया, उपमुखिया, संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. जैव विविधता विरासत स्थल घोषित होने के बाद वहां की जैव विविधता का संरक्षण के लिए जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन होगा. स्थानीय प्रजातियों का पौधरोपण, संरक्षण एवं प्रबंधन समिति का गठन तथा जीवकोपार्जन के लिए रोजगार का सृजन की योजना तैयार होगी. सदस्य सचिव श्री कुमार बताया कि जैव विविधता पंजी जो सभी पंचायत में बनी हुई है उसकी अद्यतन किया जायेगा. तितलियों के लिए बटरफ्लाई गार्डन भी बनाया जा सकता है. जिससे पर्यावरण में विभिन्न प्रकार की फूलों का प्राग कण का संचयन होगा विकास होगा. बैठक में हजारीबाग के आस-पास के करीब 100 लोग शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें