Ramgarh Mine Accident News : अवैध खदान में लगी आग के अंदर गया मजदूर, मौत की आशंका
रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह गांव स्थित अवैध खदान में लगी आग को बुझाने के दौरान एक मजदूर समा गया. घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे की है, लेकिन चार घंटे बाद भी मजदूर का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आशंका जातायी जा रही है कि मजदूर की मौत हो गयी है.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 20, 2025 11:02 PM
रजरप्पा(रामगढ़). रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचूंगडीह गांव स्थित अवैध खदान में लगी आग को बुझाने के दौरान एक मजदूर समा गया. घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे की है, लेकिन चार घंटे बाद भी मजदूर का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में आशंका जातायी जा रही है कि मजदूर की मौत हो गयी है. हालांकि, सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन मजदूर को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मजदूर के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. मजदूर की पत्नी मीरा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
ठेकेदार को सौंपा गया है आग बुझाने का काम
जानकारी के अनुसार, यहां लगी आग को बुझाने का काम एक ठेकेदार को सौंपा गया है. ठेकेदार ने यहां गोला थाना क्षेत्र के खोखा निवासी रवींद्र महतो (30, पिता-चंद्रनाथ महतो) सहित कई मजदूरों को आग बुझाने के लिए रखा था. मंगलवार शाम लगभग 6:30 बजे रवींद्र महतो अन्य मजदूरों के साथ पाइप से पानी डाल रहा था. इसी बीच, अचानक वह आग लगी खदान के अंदर समा गया. रवींद्र के साथ काम कर रहे मजदूर गांधी महतो ने बताया कि हमलोग एक साथ काम कर रहे थे. इसी बीच, जमीन धंस गयी और वह नीचे चले गया. गमछा देकर रवींद्र को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें और तेज हो गयी. इसके कारण उसे बचा नहीं पाये. इसके बाद घटना की सूचना ठेकेदार को दी गयी.
अधिकारियों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
बिना सुरक्षा का हो रहा था काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।