गैर सीसीएल कर्मी को बोर्ड सदस्य बनानेवाले संगठन की सदस्यता प्रभावित कर सकते हैं मजदूर

सीसीएल कर्मी और गैर सीसीएल कर्मी श्रमिक नेताओं को संबंधित यूनियन द्वारा बोर्ड सदस्य नामित किये जाने का असर अब सदस्यता अभियान को प्रभावित कर सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 9:13 PM
feature

डकरा. सीसीएल कर्मी और गैर सीसीएल कर्मी श्रमिक नेताओं को संबंधित यूनियन द्वारा बोर्ड सदस्य नामित किये जाने का असर अब सदस्यता अभियान को प्रभावित कर सकता है. मजदूरों के बीच इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. केडीएच परियोजना में काम करने वाले मजदूरों के एक वर्ग ने मंगलवार को बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की और निर्णय लिया कि जो यूनियन सीसीएल कर्मियों को बोर्ड मेंबर बनाना उचित नहीं समझती, उन्हें नकारने की जरूरत है, ताकि संगठन को एहसास हो सके कि व्यवस्था परिवर्तन करना जरूरी है. इस महीने से सदस्यता अभियान शुरू होना है. एनके एरिया में छह यूनियन औद्योगिक संबंध में शामिल है और एरिया स्तर पर सलाहकार, कल्याण और खान सुरक्षा समिति जैसी तीन महत्वपूर्ण समिति है. प्रोजेक्ट स्तर पर भी कई समिति है लेकिन एरिया स्तर के समिति से प्रोजेक्ट भी प्रभावित होता है. इसलिए एरिया समिति को प्रभावशाली माना जाता है. इस हिसाब से छह यूनियन से 18 सदस्य विभिन्न समितियों के सदस्य नामित हैं. सलाहकार समिति सदस्य सबसे ज्यादा प्रभावशाली है. इसमें एक सप्ताह पूर्व तक चार गैर सीसीएल कर्मी सदस्य थे, लेकिन अब तीन-तीन हो गये हैं. ठीक इसी प्रकार 18 में नौ सदस्य गैर सीसीएल कर्मी हैं. जनता मजदूर संघ में गोल्टेन प्रसाद यादव, संजय कुमार सिंह कर्मी हैं, तो डीपी सिंह गैर कर्मी हैं. कोल फील्ड मजदूर यूनियन में ध्वजाराम धोबी कर्मी हैं, तो विनय सिंह मानकी और मिथिलेश कुमार सिंह गैर कर्मी हैं. राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन में सुनील कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह कर्मी हैं, तो फुलेश्वर यादव गैर कर्मी हैं.एनसीओइए (सीटू) में शैलेन्द्र कुमार सिंह कर्मी हैं, तो शैलेश कुमार गैर कर्मी हैं और वे दो समिति के सदस्य हैं. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन से तीनों सदस्य कृष्णा चौहान और प्रेम कुमार दो समिति में सदस्य हैं और दोनों गैर कर्मी हैं. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ से पिंकू कुमार सिंह, उमा सिंह और मिथिलेश कुमार सिंह तीनों सदस्य कर्मी हैं.

बोर्ड सदस्य मंत्री पद की तरह है

बिजनेस मैन हूं धंधे की बात करुंगा

एनके एरिया के एक बोर्ड मेंबर की चर्चा ताजा विवाद में सबसे अधिक हो रही है वह अक्सर अपने आप को बिजनेस मैन बताकर धंधे की बात करते हैं, वे कई बार समिति की बैठक में भी इस बात को कहने से नहीं हिचकते. सदस्य बनने के बाद उनकी चौतरफा तरक्की को लेकर भी लोग खूब बातें कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version