प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में मजदूर

सीसीएल एनके एरिया में असंगठित मजदूरों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी उपस्थित थे.

By DINESH PANDEY | June 18, 2025 8:38 PM
an image

खलारी. सीसीएल एनके एरिया में असंगठित मजदूरों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी उपस्थित थे. बैठक में असंगठित मजदूरों का सीएमपीएफ का पैसा नहीं मिलने पर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई. सर्वसम्मति से यह मांग उठाई गई कि सीएमपीएफ (कोल माइन्स प्राविडेंट फंड) में वर्षों से जमा राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए. मजदूरों का आरोप है कि लंबे समय से उनका पैसा अटका हुआ है और प्रबंधन इस पर चुप्पी साधे हुए है. अब्दुल्ला अंसारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीसीएल प्रबंधन को चाहिए कि वह कोल इंडिया लिमिटेड के निर्धारित नियमों के तहत असंगठित मजदूरों का वेतन सुनिश्चित करे. कहा कि अब समय आ गया है कि मजदूर अपने अधिकारों के लिए संगठित हों. सीसीएल में वर्षों से काम कर रहे असंगठित मजदूरों को न तो नियमित कर्मचारी का दर्जा मिला है, न ही उनके वेतन और भविष्य निधि से जुड़ी व्यवस्था पारदर्शी है. उन्होंने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो वे प्रबंधन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रबंधन की होगी. मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सभी एकजुट होकर व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में सलामत अंसारी, अमजद खान, अशोक सिंह, जसीम अंसारी, मुमताज अंसारी, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, प्रवीण सिंह, सुरेन्द्र गंझू, लक्ष्मण उरांव, नसीम अंसारी, सुल्तान अंसारी, जिआउल अंसारी, बबलू अंसारी, जयदीप कुमार, सिलदेव उरांव, वेदप्रकाश पांडेय, इरशाद खान, आसिफ अंसारी, महमूद अंसारी और अफजल अंसारी जैसे सक्रिय मजदूर नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

असंगठित मजदूरों की सीएमपीएफ राशि भुगतान और वेतन में कोल इंडिया नियम लागू करने की मांग

फोटो:- 18 खलारी 07:- सीएमपीएफ के पैसा को लेकर बैठक करते असंगठित मजदूर.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version