जेसीएमयू की बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा

झारखंड कोलियरी मजदूर यनियन पिपरवार क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बहेरा में गुरुवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | April 24, 2025 7:01 PM
an image

पिपरवार.

झारखंड कोलियरी मजदूर यनियन पिपरवार क्षेत्रीय कमेटी की बैठक बहेरा में गुरुवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठित-असंगठित मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी. पिट ऑफिस में पेययल की समस्या, शौचालय, कैंटीन, रेस्ट सेलटर, सर्विस बुक में सुधार, आवास आवंटन व मरम्मत, कॉलोनियों की नियमित सफाई, सेवानिवृत्तकर्मियों के बकाया भुगतान, असंगठित मजदूरों की निजी कंपनियों में बहाली व ठेका मजदूरों को एचपीसी की अनुशंसा के अनुसार वेतन भुगतान, आरएंडआर पॉलिसी के तहत विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास, चिकित्सा, पहचान पत्र आदि की सुविधाओं पर गहन विचार किया गया. इसके अलावा नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव को माला पहना कर स्वागत किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर परमेश्वर गंझू, रामचंद्र उरांव, अनिल राम, बीरू मुंडा, मुकेश साव, नाजिर, हाजी तनवीर, रघुनाथ प्रजापति, इलियास टाना भगत, सैफुल्ला, जसीम अंसारी, अशोक पांसी, दिनेश राम, रंका भगत, संजय पासवान, साजिद हुसैन, सुरेश गंझू, गणेश गंझू, विकास खलखो सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version