कार्यकर्ता 24 घंटे रहें तैयार, कभी भी जाना पड़ सकता है रांची : झामुमो

बसंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय संस्थाएं आज हमारे नेता-हमारे कैडर को कैसे परेशान कर रही हैं, यह पूरा देश देख रहा है. पूरा देश देख रहा है कि वे कैसे इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. निरंतर काम कर रहे हैं. जनता के विश्वास पर खरे उतने का काम कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 5:13 AM
an image

दुमका : 45वें झारखंड दिवस की तैयारी को लेकर झामुमो प्रमंडलीय कमेटी की बैठक में प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, बसंत सोरेन, हेमलाल मुर्मू, शशांक शेखर भोक्ता आदि उपस्थित रहे. अपने संबोधन में नेताओं ने दो फरवरी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया. कहा कि हर बार की तरह यह कार्यक्रम अपना ही रिकार्ड तोड़ेगी. प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता हर वक्त रांची चलने के लिए तैयार रहें, कभी भी कुछ भी हो सकता है.

हमारे नेता-कैडर को परेशान कर रहीं केंद्रीय संस्थाएं

झामुमो नेता बसंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय संस्थाएं आज हमारे नेता-हमारे कैडर को कैसे परेशान कर रही हैं, यह पूरा देश देख रहा है. पूरा देश देख रहा है कि वे कैसे इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. निरंतर काम कर रहे हैं. जनता के विश्वास पर खरे उतने का काम कर रहे हैं.

Also Read: झामुमो ने भरी हुंकार, कहा- ED के खिलाफ बढ़ रहा जनता का आक्रोश, कहीं वीभत्स रूप न ले ले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version