रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा अंतर्गत भूगोल विभाग व आइक्यूएससी के संयुक्त तत्वावधान में सत्र 2022-26 के सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों के लिए सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विषय था फंडामेंटल ऑफ रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस टेक्निक्स यूजिंग क्यू जीआइएस सॉफ्टवेयर. समापन के अवसर पर प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया. संचालन डॉ कुमारी सुंदरम ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार सिंह, प्रो जगदीश लोहरा, डॉ अनिल कुमार पांडेय, डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ पुष्कर सिंंह, डॉ राजेश कुमार, प्रो सत्यनारायण उरांव, डॉ नेहा निधि तिर्की, प्रो जया नलिनी एक्का आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें