Johar Project: वर्ल्ड बैंक के सहयोग से झारखंड में चली जोहार परियोजना से जुड़े किसान उत्पादक समूह (FPO) ने करीब 208 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है. इस पर वर्ल्ड बैंक ने एक्स पर ट्विट कर इसकी सराहना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इसके लिए झारखंड की महिलाओं को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जोहार योजना जून 2024 में समाप्त हो गयी है. इस योजना का लक्ष्य परिवारों की वास्तविक औसत वार्षिक घरेलू आय में 30% की वृद्धि करना था. लेकिन, इसकी तुलना में झारखंड में लक्षित परिवारों की आय में 35% की वृद्धि हुई है. सीएम ने कहा, “झारखंड की मेरी माताएं-बहनें आज सशक्त हो आगे बढ़ रही हैं. आप सभी आगे बढ़ते रहे, आपका यह बेटा और भाई हमेशा आपके साथ है.”
झारखण्ड की मेरी माताएं-बहनें आज सशक्त हो आगे बढ़ रही हैं।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 16, 2025
आप सभी आगे बढ़ते रहें, आपका यह बेटा और भाई हमेशा आपके साथ हैं। https://t.co/GJbz0J1sSs
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है जोहार परियोजना
बता दें कि जोहार परियोजना से एक लाख अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के लोग जुड़े थे. 70 हजार महिलाएं जुड़ी थीं. कुल दो लाख किसानों को इस परियोजना का लाभ दिया गया था. इसे विश्व बैंक (अंतरराष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक) से 70 फीसदी ऋण सहायता के साथ कार्यान्वित किया गया.
68 प्रखंडों में चलायी गयी योजना
झारखंड सरकार ने परियोजना लागत में अपने प्रत्यक्ष योगदान के रूप में अतिरिक्त 30 फीसदी दिया. यह परियोजना 17 जिलों (गढ़वा, चतरा, कोडरमा, जामताड़ा, देवघर, गोड्डा और साहेबगंज को छोड़ कर) के 68 प्रखंडों में चलायी गयी.
यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025 का छठा दिन : बाबाधाम में 1.22 लाख और बासुकिनाथ में 83 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
यह भी पढ़ें Garhwa Weather: घरों में कैद हुए लोग, 18 घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियां उफान पर, देखें PHOTOS
यह भी पढ़ें बालासोर में छात्रा की आत्महत्या मामले में झारखंड में शुरू हुई राजनीति, झामुमो-भाजपा आमने-सामने
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह