World Blood Donor Day 2025: ‘रक्तदान महादान’ विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर में बोले मृत्युंजय शर्मा
World Blood Donor Day 2025: विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रांची के अशोक नगर गेट नंबर-1 के समीप स्वयंसेवी संस्था कर्तव्य पथ एवं राज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया. स्वयंसेवी संस्था कर्तव्य पथ के संस्थापक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है.
By Guru Swarup Mishra | June 14, 2025 9:02 PM
World Blood Donor Day 2025: रांची-झारखंड में विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रांची के अशोक नगर गेट नंबर-1 के समीप स्वयंसेवी संस्था कर्तव्य पथ एवं राज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कर्तव्य पथ के संस्थापक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदाताओं की सुविधाओं और चिकित्सा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया.
रक्तदान करने की अपील-मृत्युंजय शर्मा
कर्तव्य पथ के संस्थापक मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है. यह न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज में सेवाभाव को भी सशक्त करता है. उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और इसे मानवीय कर्तव्यों में से एक बताया.
रक्तदान शिविर के आयोजन में आकाश गुप्ता और अभिनव सिन्हा की भूमिका रही. उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संस्था इसी तरह आगे भी सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों का आयोजन करती रहेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।