World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच आज, रांची में मैच के सीधा प्रसारण के लिए लगेगी बड़ी स्क्रीन

रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय (पुराना जेल कैंपस) में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण रविवार को बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

By Guru Swarup Mishra | November 19, 2023 6:46 AM
an image

रांची: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत बॉलीवुड के सितारों को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं. झारखंड की राजधानी रांची में भी क्रिकेट के दर्शकों के लिए खास व्यवस्था की गयी है. बिरसा मुंडा संग्रहालय में फाइनल मैच के सीधा प्रसारण को लेकर बड़ी स्क्रीन लगायी जाएगी. मैच का सीधा प्रसारण रविवार को 2 बजे से किया जाएगा.

बड़ी स्क्रीन पर फाइनल मैच का सीधा प्रसारण

रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय (पुराना जेल कैंपस) में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण रविवार को बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस आयोजन को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों में काफी उत्साह है. फाइनल मैच को फुल स्क्रीन पर दिखाने के लिए संग्रहालय में इंतजाम किया गया है. मैच का सीधा प्रसारण रविवार को 2 बजे से शुरू होगा और इस दौरान लोगों के लिए स्नैक्स का भी प्रबंध किया गया है. जानकारी के अनुसार इसके लिए टिकट दर 50 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गयी है.

Also Read: World Cup 2023 : फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच आज

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बॉलीवुड के सितारों को भी आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं. भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम रविवार को मैच से पहले एक एयर शो भी करेगी. एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 10 मुकाबले जीते हैं.

Also Read: झारखंड में भाकपा माओवादी की साजिश नाकाम, पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बम बरामद, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली सफलता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version